Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

Loading

  • राज्य में ठीक हुए 7 लाख मरीज
  • मुंबई में मृतकों की संख्या 8 हजार पार

मुंबई. मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 2371 और राज्य में 23,446 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है, वहीं मुंबई में कोरोना मृतकों की संख्या 8 हजार को पार कर गया. राज्य में कोरोना संक्रमण का दूसरा चरण शुरु हो गया है. अगस्त महीने तक सरकारें कम्युनिटी ट्रांसमिशन से इनकार करती रहीं लेकिन सितंबर महीने में कोरोना के बढ़ते कहर से सभी के मुंह बंद हैं. 

राज्य में कोरोना केस की संख्या 9 लाख 90,795 हो गई है. इसी रफ्तार से मरीज मिलते रहे तो शुक्रवार को 10 लाख की संख्या पार हो जाएगी. अब तक 7 लाख 715  मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 61 हजार 432 हो गई है. मुंबई में भी मरीजों की संख्या 1 लाख 63 हजार 115 हो गई है, जिसमें से 1 लाख 28 हजार 112 मरीज ठीक भी हुए हैं. मृतकों की संख्या 8023 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 26,629 पर पहुंच गई है.