schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

मुंबई. राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. करोना से सबसे अधिक राज्य के पुलिसकर्मी जूझ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 327 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए. राज्य में अब तक 23,360 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि इसमें से 86 फीसदी पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना की चपेट में 23,360 पुलिसकर्मी आए, जिसमें अब तक 25 अधिकारियों समेत कोरोना से 246 पुलिस वालों की जान जा चुकी है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस को दोहरी मार झेलनी पड़ी. एक तरफ पुलिसकर्मी ड्युटी के दौरान कोरोना की चपेट में आ रहे हैं, वहीं पुलिसकर्मियों पर हमले की वारदातें भी बढ़ी है. पुलिसकर्मियों पर हमले की 364 वारदात हुई, जिसमें पुलिस ने 895 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान धारा 188 के अंतर्गत 2 लाख 70 हजार 999 मामले दर्ज किए, जिसमें 37 हजार 044 लोगों पर कार्रवाई की गयी.