गैस पाइप लाइन डिपॉजिट में 90% छूट

Loading

​वसई. पालघर जिले में गैस आपूर्ति करने वाली प्रभारी कंपनी गुजरात गैस लिमिटेड ने विधायक क्षितिज ठाकुर के अनुरोध को स्वीकार करते हुए गैस पाइप लाइन की डिपॉजिट राशि में 90 प्रतिशत छूट की स्वीकृति दी है. इससे पूर्व आपूर्ति के लिए गैस पाइपलाइन पंजीकरण जमा राशि 5,618 रुपये थी, जो अब ग्राहकों को मात्र 500 रुपये ही भरनी पड़ेगी. गुजरात गैस लिमिटेड के उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने एक पत्र के माध्यम से बहुजन विकास आघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर से कहा कि आपके अनुरोध को देखते हुए जमा राशि को घटाकर केवल 10 प्रतिशत कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर को विधायक ठाकुर ने गैस एजेंसी से अनुरोध किया था कि कोरोना महामारी के कारण आम आदमी वित्तीय संकट से जूझ रहा है, ऐसे में उन्हें यह राशि जमा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए इसे माफ किया जाए.