File Photo
File Photo

Loading

मुंबई. मुंबई में बांद्रा पुलिस ने एक मीडिया घराने के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ एक महिला सहकर्मी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसे गलत तरीके से छुआ और काम के बदले यौनिक इच्छाएं पूरी करने की मांग रखी और जब उसने इससे इनकार कर दिया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अप्रैल, 2008 से अगस्त, 2020 तक उसका यौन उत्पीड़न किया जाता रहा। बांद्रा पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया । बाद में इस मामले को एन एम जोशी मार्ग पुलिस थाने के पास भेज दिया गया।(एजेंसी)