17 से चलेगी अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल

Loading

मुंबई. यात्रियों की सुविधा व त्योहारी सीजन के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल 17 अक्टूबर से चलाने का निर्णय लिया है. सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन नम्बर 02953 मुंबई सेंट्रल- हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल 17 अक्टूबर  से रोजाना शाम 5.40 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.ट्रेन नम्बर 02954 हजरत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल 18 अक्टूबर से रोजाना शाम 5.20 बजे हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

एक अन्य निर्णय के अंतर्गत ट्रेन नम्बर 02952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी स्पेशल ट्रेन के विभिन्न मध्यवर्ती स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान के समय में 18 अक्टूबर से परिवर्तन किया गया है,जिसके अनुसार ट्रेन नम्बर 02952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी स्पेशल ट्रेन अब रात 9.40 बजे कोटा आएगी और 9.50 बजे प्रस्थान करेगी.यह ट्रेन अब रतलाम में रात 12.42 बजे पहुंचेगी और 12.45 बजे प्रस्थान करेगी.वडोदरा में सुबह 3.48 बजे आयेगी और 3.56 बजे प्रस्थान करेगी तथा  सूरत स्टेशन पर 5.28 बजे आयेगी और 5.33 बजे प्रस्थान करेगी.नई दिल्ली से इस ट्रेन के प्रस्थान और मुंबई सेंट्रल पर इस ट्रेन के आगमन का समय नहीं बदलेगा और यह अपने पुराने समय सुबह 8.40 बजे ही मुंबई सेंट्रल पहुंचा करेगी.बुकिंग 16 अक्टूबर से नामित पीआरएस काउंटरों,आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी.