मध्य रेल ने लोड किए 4.42 लाख वैगन

Loading

  • 23.225 मिलियन टन माल ढुलाई 

मुंबई. कोरोना के चलते लॉकडाउन से अब तक मध्य रेल ने अब तक उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए 23.225 मिलियन टन माल का परिवहन किया है.बताया गया कि 23 मार्च से 9 सितंबर तक कुल 4,42,944 वैगन लोड किए गए.9,279 माल गाड़ियों में कोयला,खाद्यान्न, चीनी, पेट्रोलियम उत्पाद,उर्वरक, कंटेनर,लोहा-इस्पात,सीमेंट,प्याज और अन्य विविध सामान का परिवहन किया गया.इस दौरान औसतन 2,590 वैगन रोजाना लोड किए गए हैं.मध्य रेल ने बिजली की आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए विभिन्न बिजली संयंत्रों को 1,67,023 कोयले की वैगनों का परिवहन किया है. 

अनाज और चीनी के 5,155 वैगन,उर्वरकों के 20,543 वैगन,प्याज के 6,555 वैगन, पेट्रोलियम उत्पादों के 43,824 वैगन, लोहा-इस्पात के 11,747 वैगन,सीमेंट के 28,299 वैगन, 1,37,760 कंटेनर वैगन और लगभग 22,038 वैगन डी-ऑइल केक और विविध सामान का परिवहन किया है. मध्य रेलवे पर क्षेत्रीय व मंडल स्तर पर  बहु-विषयक व्यावसायिक विकास इकाई (बीडीयू) का गठन किया है.वरिष्ठ अधिकारियों की टीम  रेलवे के लिए अधिक यातायात व आय प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है.