मध्य रेल ने 100 दिनों में किया 2.54 लाख वैगन का लदान

Loading

– 13.39 मिलियन टन माल का परिवहन

मुंबई. देशव्यापी लॉकडाउन में मध्य रेलवे ने 23 मार्च से 30 जून तक 5,306 मालगाड़ियां का परिचालन कर 13.39 टन माल का परिवहन किया है.प्रतिदिन औसतन 2,543 वैगनों का लदान किया गया.अबाधित बिजली आपूर्ति के लिए 1लाख से अधिक कोयला के वैगन का लदान किया गया.मध्य रेल ने उद्योग की जरूरतों को पूरा करने में 13.39 मिलियन टन माल का परिवहन किया.100 दिनों में  2,54,335 वैगन  का लदान किया है.जिनमें कोयला,खाद्यान्न,चीनी,पेट्रोलियम उत्पाद,उर्वरक,कंटेनर,लोहा, स्टील,सीमेंट,प्याज और अन्य विविध सामान का परिवहन किया है.

बिजली घरों को कोयले के साथ खाद्यान्न और चीनी के 3,479 वैगन किसानों के लाभ के लिए उर्वरकों के 9,980 वैगन और प्याज के 2,689 वैगन, पेट्रोलियम उत्पादों के 25,821 वैगन,लोहा और इस्पात के 5,622 वैगन, सीमेंट के 15,460 वैगन सहित 79,643 कंटेनर वैगन  लगभग 11,270 वैगन डी-ऑइलड केक और विविध सामानों का लदान किया है.विभिन्न गुडस शेड, स्टेशनों और नियंत्रण कार्यालयों में रेलवे कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं ताकि माल की आपूर्ति प्रभावित न हो.लोको पायलट, गार्ड कुशलता से ट्रेनों को परिचालन कर रहे हैं.ट्रैक, सिग्नलिंग,ओवर हेड इक्विपमेंट, लोकोमोटिव,कोच और वैगन के प्रमुख रखरखाव कर्मचारी ट्रेनों के  सुचारू संचालन में योगदान दे रहे हैं.