corona

Loading

मुंबई. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. दीवाली के बाद आशंका जताई जा रही थी कि कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होगी, लेकिन दीवाली के दूसरे दिन रविवार को भी कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रण में रही. 

मुंबई में रविवार को नए कोरोना मरीजों की संख्या 577 रही और 15 मरीजों की मौत हुई . मरीजों की संख्या कम होने से कोरोना डबलिंग रेट 250 दिन पार कर गया है.मुंबई में अब तक 2 लाख 44 हजार 843 मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 69 हजार 710 है. 10,573 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 13,532 रह गई है.

 राज्य में 2,544 नए मरीज मिले

राज्य में रविवार को केवल 2,544 नए मरीज रिकॉर्ड किए गए . हालांकि राज्य सरकार के रिपोर्ट के अनुसार कई स्थानों से आंकड़े प्राप्त नहीं होने के कारण संख्या कम रही. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 17 लाख 47 हजार 242 है. अब तक 16 लाख 15 हजार 379 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से होने वाली कुल मौतों को आंकड़ा 43,874 हो गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या 84,918 बची है.

11 वॉर्डों में डबलिंग रेट 200 दिन से ज्यादा हो गया

मुंबई के सभी 24 वॉर्डों में से 11 वॉर्डों में डबलिंग रेट 200 दिन से ज्यादा हो गया है. जबकि 4 वॉर्डों में डबलिंग रेट 400 दिन से भी अधिक हो गया है. 5 वॉर्डों में 300 दिन से अधिक है और 12 वॉर्डों में 200 दिन से ज्यादा हो गया है. डबलिंग रेट के साथ ही मरीजों की वृद्धि दर भी कम हो कर 0.27 पर आ गई है. सभी 24 वॉर्डों में से 12 वॉर्डों में वृद्धि दर 0.27 है. पांच नवंबर को मुंबई में डबिलंग रेट 208 दिन पर था और वृद्धि दर 0.33 पर था. मुंबई में मरीजों की डबलिंग रेट ई वॉर्ड में 482 दिन, एफ दक्षिण विभाग में 466 दिन, सी विभाग में  444 दिन, जी उत्तर विभाग में 428 दिन और बी विभाग में 392 दिन है.  इसी प्रकार आर मध्य में 209 दिन, के पश्चिम विभाग में  200 दिन, एच पश्चिम विभाग में 191 दिन, पी दक्षिण विभाग में 179 दिन आर दक्षिण विभाग में 174 दिन है.

कैसे बढ़ा डबलिंग रेट

  • 20 अक्टूबर 100 दिन
  • 24 अक्टूबर 126 दिन
  • 29 अक्टूबर 150 दिन
  • 05 नवंबर 208 दिन
  • 14 नवंबर 255 दिन