AJit Pawar

  • कोरोना मुक्त होने के बाद पहुंचे मंत्रालय

Loading

मुंबई. कोरोना से मुक्त होने के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एक्शन मोड में आ गए हैं. मंगलवार को उन्होंने मंत्रालय पहुंच कर अपना काम-काज संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने कई अहम फाइलों को निबटाने के अलावा अधिकारियों के साथ अहम मीटिंग की. 

26 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पवार को इलाज के लिए बीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 2 नवंबर को कोरोना से मुक्त होने के बाद पवार अपने घर लौटे आए थे, लेकिन उसके बाद वे 7 दिनों के लिए क्वारंटीन थे.

इस अवधि के पूरा होने के बाद मंगलवार को वे पहली बार मंत्रालय पहुंचे थे. इलाज के दौरान नेताओं और लोगों के सहयोग के लिए पवार ने एक बार फिर सभी का शुक्रिया अदा किया है.