Fake TC arrested, used to recover passengers on the pretext of investigation

    Loading

    मुंबई. नकली टीसी (Fake TC) बनकर यात्रियों से टिकट जांच (Ticket Check) के बहाने अवैध वसूली करने वाले व्यक्ति को सीपीडीएस (CPDS) और आरपीएफ (RPF) स्टाफ ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। बताया गया कि आशीष बालकृष्ण सोनवणे नामक व्यक्ति नकली टीसी बन कर कल्याण स्टेशन पर एक यात्री का टिकट जांच रहा था।

    परभणी से आए एक यात्री को उस पर शक हुआ। सूचना मिलने पर सीपीडीएस  टीम के एएसआई एस के सैनी ने अनिल उपाध्याय, एस एस गुज्जर, जितेंद्र सिंह, योगेश कुमार तथा कल्याण आर पी एफ स्टाफ शिवाजी मुंडे, सोमनाथ कराड व एमएसएफ स्टाफ़ भूषण के साथ सयुक्त टीम बनाकर कल्याण स्टेशन पर निगरानी शुरू की। 

    पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले  

    इस दौरान एक यात्री की निशानदेही पर टीम के साथ जाकर सोनावने को पकड़ा। उससे परिचय पत्र पूछने पर वह घबरा गया। आरपीएफ कार्यालय लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि वह कल्याण ईस्ट में ही रहता है और लॉकडाउन में कोई काम धंधा न होने पर नकली टीसी बनकर लंबी दूरी के यात्रियों से वसूली करता रहा है। आरपीएफ ने उसे कल्याण जीआरपी को सौंप दिया। बताया गया कि इसके पहले भी सोनावने के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य आपराधिक मामले कल्याण व वसई में दर्ज हो चुके हैं।