Indian railway
File PIC

    Loading

    मुंबई. यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने 14 स्‍पेशल ट्रेनों (Special Trains) के फेरों को विस्‍तारित किया गया है। सीपीआरओ सुमित ठाकुर (CPRO Sumit Thakur) के अनुसार 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल (Bandra Terminus- Barauni Special) ट्रेन 18 जून और 09006 बरौनी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 जून को भी चलेगी। 09011 उधना- दानापुर स्पेशल (Udhna- Danapur Special) 14 जून और 09012 दानापुर- उधना स्पेशल 16 जून को भी चलेगी। 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन 15,18 और 09036 मंडुआडीह-दादर स्पेशल 17 और  20 जून को भी चलेगी। 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल 14, 15, 17 और 19 जून तथा 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल 16, 17, 19 और 21 जून को भी चलेगी।

    09087 उधना- छपरा स्पेशल 18 जून और 09088 छपरा- उधना स्पेशल 20 जून को भी चलेगी। 09099 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल 15 जून व 09100 मऊ- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल  17 जून को भी चलेगी। 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल  18 जून व  09118 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल 21 जून को भी चलेगी। 09123 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी स्पेशल  14 जून व 09124 गाजीपुर सिटी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल  16 जून को भी चलेगी। 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल  13 जून व 09176 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल 15 जून को भी चलेगी। 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल 16 जून व 09178 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल 19 जून को भी चलेगी। 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल  15 जून व  09182 दानापुर-वडोदरा स्पेशल 17 जून को भी चलेगी। 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल 13 जून व 09454 समस्तीपुर से अहमदाबाद 16 जू को भी चलेगी। 09501 ओखा- गुवाहाटी स्पेशल 18 जून व 09502 गुवाहाटी- ओखा स्पेशल 21 जून को भी चलेगी।

    आज से बुकिंग होगी शुरु 

    09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल 16 जून व 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल  19 जून को भी चलेगी। इन ट्रेनों बुकिंग 11 जून से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।