File Photo
File Photo

Loading

  • 25 स्थानों पर गिरे पेड़,4 स्थानों पर शार्ट सर्किट
  • 12 स्थानों पर पंप के जरिए पानी की निकासी

मुंबई. मुंबई शहर एवं उपनगरों में बारिश का दौर जारी है.मौसम विभाग ने गुरुवार को मुंबई, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई है. बुधवार को बारिश की वजह से पूर्व एवं पश्चिम उपनगर के 12 स्थानों पर पानी भर गया, जिसे पंप के जरिए निकाला गया. मुंबई को जलापूर्ति करने वाले जलाशय क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से झीलों का जल स्तर बढ़ रहा है.

 मनपा के आपदा प्रबंधन कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को शाम तक मुंबई शहर में 17 मिमी, पूर्व उपनगर में 32.26 मिमी एवं पश्चिम उपनगर में 35.55 मिमी बारिश हुई है.बारिश के कारण शहर एवं उपनगरों में 25 स्थानों पर पेड़ व उसकी डाल गिरने एवं 4 स्थानों पर शार्ट सर्किट की घटनाएं हुई हैं. हालांकि इन घटनाओं में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है.

 लोगों को सावधानी बरतने की सलाह 

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में 45 से 50 किमी की रफ्तार से हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है.मुंबई के अलावा पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी में भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.