Local Train

    Loading

    मुंबई: उद्धव सरकार ने ब्रेक- द चेन  के तहत 15 अगस्त से मुंबई में लोकल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। लेकिन ट्रैन में सिर्फ उन ही लोगों को अनुमति दी गई है, जिनके वैक्सीन के दो डोस पुरे हो गए है। 

    बीएमसी ने पत्र जारी करते हुए कहा है की, लोकल ट्रेनों में नागरिकों को यात्रा करने के लिए, उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर बुधवार 11 अगस्त, 2021 से कोविड टीकाकरण वेरिफिकेशन और मासिक ट्रेन के पास की प्रक्रिया को ऑफ़लाइन शुरू किया जाएगा।

    कोविड टीकाकरण ऑफ़लाइन वेरिफिकेशन और मासिक रेलवे पास प्रक्रिया 

    • 11 अगस्त 2021 को सुबह 7 बजे उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर शुरू होगी।  
    •  वेरिफिकेशन के लिए आने वाले नागरिकों को कोविड टीकाकरण के प्रमाणपत्र  और फोटो पहचान पत्र लाना होगा।
    • दूसरी खुराक के बाद 14 दिन पूरे होना जरुरी 
    • जो वेरिफिकेशन में पात्र  होंगे उन्हें 15 अगस्त से यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी
    • मुंबई नगर निगम क्षेत्र में 53 रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे 358 हेल्प डेस्क
    • मुंबई महानगर क्षेत्र के 109 स्टेशनों पर हेल्प डेस्क
    • वेरिफिकेशन सुबह 7  बजे से रात  11 बजे तक शुरू रहेगा  
    • वेरिफिकेशन  के लिए घर के पास के स्टेशनों पर जाएं, लेकिन बिना किसी कारण के भीड़ न लगाएं।  
    • फर्जी कोविड सर्टिफिकेट मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई

    बता दें कि,  मुंबई में कोरोना का खतरा बरकरार है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 230 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 05 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 403 लोग कोरोना से ठीक हो कर घर लौटे हैं। यहां रिकवरी रेट 97% दर्ज किया गया। फिलहाल मुंबई में 3 हजार 782 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीएमसी के मुताबिक मुंबई में आज 30 हजार 623 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई। यहां अब तक 84 लाख 70 हजार 144 नमूनों की टेस्ट की जा चुकी है।