corona
File Photo

  • एक साप्ताह में 2600 की वृद्धि

Loading

मुंबई. मुंबई में कोरोना के एक्टिव मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. पिछले एक साप्ताह में एक्टिव रोगियों की संख्या में 2627 का इजाफा हुआ है. इसी के साथ मुंबई में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की कुल संख्या 11697 हो गई है.

बता दें कि गुरुवार को मुंबई में 1147 नए कोरोना मरीज मिले. जबकि राज्य में कोरोना के 6,506 नए मामले सामने आए हैं. पिछले दो से तीन दिनों में मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना से ग्रसित होने वालों की संख्या में स्थिरता देखने को मिली है. गुरुवार को कोरोना के चलते मुंबई में जहां 16 लोगों की मौत हुई. वहीं पूरे राज्य में मौत का आंकड़ा 65 दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि दीवाली के बाद से मुंबई में वायरस से संक्रमित होने वाले नए मरीजों की संख्या 500 से बढ़कर 1000 हो गई है. ऐसे में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है. मुंबई में खबर लिखे जाने तक करीब 11000 बेड्स रिक्त पड़े हैं. मुंबई में कोरोना से ग्रसित होने वालों की कुल संख्या 279737 पहुंच गई जिसमें से 10739 की बीमारी के चलते मौत हुई है.

महाराष्ट्र की बात करें तो गुरुवार को कुल मरीजों की संख्या 18 लाख के आंकड़े को लांघ चुकी है. इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा 46813 पहुंच गया है. राज्य में कोरोना के कुल 1668538 ठीक हो कर घर लौट चुके है. जबकि 85963  मरीज अभी भी अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं.

रेलवे स्टेशनों पर स्क्रीनिंग जारी

प्रोटोकॉल के अनुसार मनपा ने गुरुवार को भी रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले 13253 लोगों की जांच की. जांच में कुल 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें 2 लोग दादर में और 1 यात्री बांद्रा टर्मिनस में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. गौरतलब है कि मनपा ने बुधवार से ही सीएसटी, एलटीटी, बोरीवली, बांद्रा, दादर और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर जांच मुहिम चला रही है.