Lalbagh flyover will be closed for three months

    Loading

    मुंबई.  मुंबई (Mumbai) के लालबाग (Lalbagh) स्थित फ्लाईओवर (Flyover) आगामी तीन महीने के लिए बंद (Close) रहेगा। बीएमसी (BMC) ने लालबाग फ्लाईओवर की मरम्मत (Repairs) का काम शुरु किया है।  इस ब्रिज का बियरिंग सहित अन्य कार्य किए जाने हैं। बीएमसी की तरफ से काम शुरु किए जाने के उपरांत ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) ने लोगों से आगाह किया है कि वे परिवर्तित मार्ग से यात्रा करें।

     बीएमसी के अनुसार, बुधवार से अगले तीन महीनों के लिए यह फ्लाईओवर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगा। यदि इस फ्लाईओवर से यातायात जारी रहता है तो यहां हो रहा कार्य प्रभावित होगा। इसलिए दक्षिण मुंबई से आने वाले वाहन परेल ब्रिज या परेल टीटी जंक्शन से  होगर गुजर सकते हैं अथवा वे 15 जून तक पुल के नीचे से अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।

     पुलिस को किया तैनात

    पुलिस उपायुक्त (दक्षिण यातायात) योगेश कुमार ने कहा कि  रानी बाग से उत्तर में भायखला बाज़ार का यातायात अगले तीन महीने तक बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान यातायात पुलिस को वाहनों के आवागमन के लिए  मार्गदर्शन करने के लिए तैनात किया गया है।