Mohan among boys, Shreya Top among girls

  • मुंबई के 12 विद्यार्थियों को मिले 100 परसेंटाइल

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने शनिवार की देर रात एमएचटी सीईटी परीक्षा के परिणाम घोषित किए. इस परीक्षा में मुंबई के 12 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. हालांकि इस प्रवेश परीक्षा में पुणे के विद्यार्थी ने बाजी मार ली है. राज्य के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर और 3 वर्षीय एलएलबी जैसे कोर्सेज करने के लिए विद्यार्थियों को एमएचटी सीईटी परीक्षा देना अनिवार्य होता है. प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर ही विद्यार्थियों को एडमिशन मिलता है.

आमतौर पर अप्रैल-मई में होने वाली प्रवेश परीक्षा इस बार कोरोना के कारण सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए कुल 5,42,431 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 3,86,604 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. यानी 71.27 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. पीसीएम विषय के कुल 174671 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जबकि पीसीबी विषय के कुल 211925 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. महाराष्ट्र और उससे बाहर कुल 197 केंद्रों पर आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में मुंबई के विद्यार्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन बाजी पुणे के विद्यार्थियों ने मार ली है.

20 तृतीय पंथीय विद्यार्थियों ने भी दी परीक्षा

एमएचटी सीईटी परीक्षा में कुल 164021 छात्राओं और 222563 छात्रों सहित कुल 20 तृतीय पंथीय विद्यार्थियों ने भी परीक्षा दी.

पीसीएम टॉप 10 में मुंबई के 7 विद्यार्थी

पीसीएम विषय में 100 परसेंटाइल लाने वाले टॉप 10 में मुंबई के कुल 8 विद्यार्थी हैं. टॉप 3 में 2 पुणे के और एक अहमदनगर की छात्रा है, जबकि 4 रैंक से लेकर 10 तक मुंबई उपनगर के छात्र और छात्राओं का सामवेश है.

पीसीबी में टॉप 10 में 2 मुंबई से

पीसीबी विषय में 100 परसेंटाइल लाने वाले टॉप 10 विद्यार्थियों में से मुंबई उपनगर के 2 विद्यार्थी है. हालांकि उक्त विषय में भी पुणे, पालघर और नांदेड़ के बाद चौथे और पांचवें स्थान पर मुंबई उपनगर के 2 विद्यार्थी है जिन्होंने परीक्षा में अपना परचम लहराया है.

मुंबई के टॉपर्स के नाम

पीसीएम में 100 परसेंटाइल पाने वाली केतकी देशमुख, चैत्य वोरा, सोहम चिटनीस, निशिता पांडेय, आर्यमन शार्दूल, क्रटीन जैन, ऋषभ बाली, पार्थ गुजराती है. जबकि पीसीबी में परसेंटाइल  पाने वालों में तन्मय मांजरेकर, देवांश शाह, जयेश चौधरी और परिता गड़ा है.