कोरोना योद्धाओं के ‘सेवकों’ का सम्मान

Loading

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण राज्य सरकार द्वारा जारी लॉक डाउन में श्री साईं दर्शन मंदिर परिसर में अन्नक्षेत्र चलाने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. 24 मार्च से लगातार 55 दिनों तक बिना किसी विश्राम के प्रतिदिन लगभग 4000 भोजन के पैकेट तैयार करने वाले साई मंदिर के कम्युनिटी किचन से डेढ़ लाख खाने के पैकेट तैयार कर पुलिस स्टेशनों को दिए गए जिन्होंने जरूरतमंदों के साथ कोरोना योद्धाओं के बीच वितरित किया.

पुलिस के सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र

मालाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जॉर्ज फर्नांडिस ने अपने कार्यालय में कोरोना योद्धाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने वाले मंदिर ट्रस्ट परिवार के लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. मालाड पश्चिम के एसवी रोड (मालाड शॉपिंग सेंटर के पीछे) स्थित श्री साई दर्शन मंदिर परिसर में कम्युनिटी किचन का निर्माण किया गया था जहां से मालाड, बांगुर नगर, दिंडोशी पुलिस स्टेशन के निर्देशन में जरूरतमंदों तक वितरण किया गया.

कई लोगों को किया सहयोग

ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र खेतान ने बताया कि इसमें साईं दर्शन मंदिर परिवार के कन्हैया यादव, हरीश खेतान, रमाकांत परसरामपुरिया, प्रमोद परसरामपुरिया, राजू खंडेलवाल, विनय फतेहचंदका, नीरज खेतान, सौरभ परसरामपुरिया, पीयूष प्रजापति, शिशिर फतेहचंदका, कृष्णा खेतान, मनीष पिंचा, सुरेन्द्र खेतान, दिनेश दाधीच, विनीत जैन, निर्मल टाक, सचिन मालपानी, हरिकृष्ण टिबड़ेवाल, वेणुगोपाल गारोडिया, सुनील परसरामपुरिया, राजेन्द्र शर्मा, अरुण, पाल, वीरू, राजू महाराज आदि सुबह शाम दोनो समय खाने के पैकेट तैयार करने में सक्रिय सहयोग किया.