तालाब में तब्दील हुईं सड़कें, पहली बारिश ने खोली VVCMC की पोल

Loading

विरार. वसई-विरार शहर क्षेत्र में हुई हल्की बारिश ने मनपा के दावों की पोल खोलकर रख दिया. शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई बारिश कुछ देर बाद ही बन्द हो गई. लेकिन इस दौरान क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें तालाब के रूप में तब्दील हो गईं.नालों की सफाई  नियमित न होने के कारण ओवरफ्लो होने लगे, जिसके कारण गलियों व छोटी चालियों में भी पानी भर गया. लोग पानी को दूसरे अलग- अलग साधनों से निकालते नजर आए. मनपा क्षेत्र की अधिकांश सड़कोंं पर भी बरसाती पानी जमा हो गया.

बता दें कि तालुका में शुक्रवार की दोपहर अचानक तेज बारिश हुई जो कुछ देर में ही बन्द हो गई. इस दौरान नालासोपारा, वसई, विरार एवं नायगांव क्षेत्रों के ज्यादातर इलाके तालाब के रूप में तब्दील हो गए.  इस दौरान शहरों की ज्यादातर सड़के तालाब में तब्दील हो गयी थीं. बारिश का पानी सड़कों पर पानी भरे होने के कारण ऑटो रिक्शा भी नहीं चल रहे थे.