CM Thackeray

  • उतर-मध्य मुंबई के नेताओं के साथ चर्चा
  • सीएम ठाकरे एक्शन मोड में

Loading

मुंबई. बीएमसी चुनाव को लेकर बीजेपी के शंखनाद के बाद अब शिवसेना अध्यक्ष और सीएम उद्धव ठाकरे भी एक्शन मोड में आ गए हैं. शनिवार को उन्होंने मुंबई के उतर-मध्य लोकसभा क्षेत्र के शिवसेना पदाधिकारियों के साथ खास चर्चा की. 

वर्षा बंगले पर आयोजित इस बैठक में ठाकरे ने बीजेपी के खिलाफ नई रणनीति बनाई है. उन्होंने शिवसैनिकों को डोर-टू-डोर संपर्क बढ़ाने का आवाहन किया है. नए मतदाताओं को पंजीकृत कराने का भी निर्देश दिया गया है. उतर-मध्य लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी सांसद पूनम महाजन हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में शिवसेना को मजबूत बनाने के लिए ठाकरे मजबूत रणनीति बनाना चाहते हैं, ताकि बीएमसी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत सके.

हम आने वाले चुनावों में अपनी ताकत दिखाएंगे

शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि हम आने वाले चुनावों में अपनी ताकत दिखाएंगे. हम सैनिक हैं और हम चुनाव के लिए तैयार रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम युद्ध जीतेंगे. इससे पहले उद्धव ने शुक्रवार को शिवसेना विधायकों और पदाधिकारियों को भी बीएमसी चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आवाहन किया था.