पनवेल से गोरखपुर और छपरा के बीच विशेष ट्रेन

    Loading

    मुंबई. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पनवेल-गोरखपुर (Panvel-Gorakhpur) और छपरा (Chhapra) के बीच स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है। 05064 विशेष गाड़ी पनवेल से 7, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून को दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 05063 स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से 6,10, 13, 17, 20, 24 और 27 जून को 8 बजे रवाना होगी अगले दिन 12.40 बजे पनवेल पहुंचेगी।

    05194 स्पेशल गाड़ी पनवेल से 13, 20, 27 जून को रात 11.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 5.30 बजे छपरा पहुंचेगी। 05193 स्पेशल गाड़ी छपरा से 12, 19, 26 जून को दोपहर 3.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10.50 बजे पनवेल पहुंचेगी। पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 05064 और 05194 के लिए बुकिंग कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 3 जून को शुरू होगी।

    एलटीटी-हावड़ा स्पेशल की फ्रीक्वेंसी बहाल

    मध्य रेल ने ट्रेन संख्या 02101/02102 एलटीटी-हावड़ा स्पेशल की फ्रीक्वेंसी को बहाल करने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 02101 एलटीटी-हावड़ा स्पेशल सप्ताह में चार दिन यानी सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को 4 से 29 जून तक चलेगी। 02102 हावड़ा-एलटीटी स्पेशल सप्ताह में चार दिन यानी सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को 6 जून से 1 जुलाई तक चलेगी। आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 02101 की बहाल ट्रिप्स के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहले से ही उपलब्ध है।