voting
File PIc

  • अन्दुरुनी सेटिंग तेज
  • आघाड़ी ने झोंकी पूरी ताकत
  • बीजेपी गढ़ बचाने में जुटी
  • विधान परिषद की 5 सीटों पर कड़ा मुकाबला

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में विधान परिषद की 3 स्नातक और 2 शिक्षक कोटे की सीटों के लिए वोट मंगलवार को डाले जाएंगे. चुनाव के अंतिम फेज में अब मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियों के बीच अन्दुरुनी सेटिंग तेज हो गई है. इन 5 सीटों के लिए 3 दिसंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी. इस चुनाव में शिवसेना की अगुवाई में बनी महाराष्ट्र विकास आघाड़ी का बीजेपी से सीधा मुकाबला है. 

यह चुनाव नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के लिए नाक का सवाल बन गया है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र विकास आघाड़ी में शामिल नेता भी इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैं. पिछली बार इन 5 सीटों में से 3 पर बीजेपी का कब्जा था. ऐसे में महाविकास आघाड़ी इन 5 सीटों पर अपना परचम लहरा बीजेपी की बोलती बंद करना चाहती है.

नागपुर और पुणे में कड़ा मुकाबला

इस चुनाव में सबसे कड़ा मुकाबला नागपुर स्नातक सीट पर है. यहां महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार अभिजीत वंजारी का बीजेपी के संदीप जोशी से सीधा मुकाबला है. नागपुर नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस का गढ़ है. ऐसे में इस चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए फडणवीस नागपुर में जम गए हैं. वहीं पुणे स्नातक और शिक्षक सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने अपनी घेराबंदी तेज कर दी है.   

उम्मीदवारों का ब्योरा

स्नातक सीट

नागपुर

  • कांग्रेस- अभिजीत वंजारी
  • बीजेपी – संदीप जोशी 

औरंगाबाद

  • एनसीपी-सतीश चव्हाण
  • बीजेपी -शिरीष बोरालकर

पुणे   

  • एनसीपी- अरुण लाड
  • बीजेपी -संग्राम देशमुख

शिक्षक सीट

पुणे

  • कांग्रेस- जयंत आसगावकर
  • बीजेपी -जीतेन्द्र पवार

अमरावती

  • शिवसेना -श्रीकांत देशपांडे
  • बीजेपी -नितिन धांडे