महिलाएं को  बच्चों के साथ लोकल यात्रा में मनाही

Loading

मुंबई. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुंबई लोकल में महिलाओं के साथ उनके छोटे बच्चों को यात्रा की मनाही की गई है. 23 मार्च से ही आम यात्रियों के लिए बंद लोकल में अत्यावश्यक कर्मचिरियों और नामित यात्रियों के अलावा नॉन पीक आवर के दौरान महिलाओं को लोकल यात्रा की इजाजत  दी गई है. 

लोकल यात्रा के दौरान महिलाएं अपने छोटे बच्चों को लेकर यात्रा कर रहीं हैं. इनकी संख्या को बढ़ता देख रेल प्रशासन ने महिलाओं को छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने पर रोक लगा दी है. पश्चिम और मध्य रेलवे की लोकल में नॉन पीक आवर में महिलाओं को यात्रा की छूट दी गई है. 

 एक परिपत्र जारी किया गया 

मुंबई में कोरोना के मामले अभी भी घट-बढ़ रहे हैं.इसे देखते हुए रेलवे ने महिलाओं को उनके छोटे बच्चों के साथ यात्रा की मनाही की है.इस तरह का एक परिपत्र जारी किया गया है. रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और अन्य सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं जो छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने से रोकेंगे. ऐसी महिलाओं स्टेशन से वापस भेज दिए गए हैं.