Shocking incident in Andhra Pradesh, during the sacrifice, instead of the goat, the neck of the man holding the animal was cut off
Representative Photo

Loading

नागपुर. अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के मामले में लकड़गंज पुलिस ने 2 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. कार्रवाई में उनके पास से कुल 6.24 लाख का माल जब्त किया गया. आरोपियों में प्लॉट नंबर 543 हिवरी लेआउट नंदनवन निवासी भुपेंद्रसिंह उर्फ सन्नी अमरीतसिंह जोहर (33) और उर्मीयां टॉवर, आझमशाह चौक लकड़गंज निवासी निखील बबनराव भोयर (31) का समावेश है.

शुक्रवार की दोपहर 12 बजे पुलिस सीए रोड स्थित आंबेडकर चौक पर कार्रवाई कर रही थी. इस दौरान कार क्रमांक एमएच 49 यू 5321 को रोक कर उसकी तलाशी ली गई. कार की डिक्की में से 152 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. शराब परिवहन संबंधित कोई अनुमती पत्र नहीं होने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर शराब और कार समेत कुल 6,24,105 रुपये का माल जब्त किया गया.

डीसीपी राहुल माकनीकर, एसीपी आरएस परदेशी,सीनियर पीआई नरेंद्र हिवरे, पीआई सानप के मार्गदर्शन में पीएसआई एसवी राऊत, हवलदार संजय बांगडकर, अरूण धर्मे, विनोद गवई, पवन भटकर, महेश जाधव, अभिषेक शनिवारे, नितिन वासने ने कार्रवाई को अंजाम दिया.