Abhishek Jain

Loading

नागपुर. राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (एनएडीटी) में आईआरएस का प्रशिक्षण ले रहे दिल्ली के छात्र अभिषेक जैन को यूपीएससी में 24 वां रैंक हासिल हुआ है. उनका कहना है कि दादा साधरण सरकारी कर्मचारी थे, जो आईएएस अधिकारी के नीचे काम करते थे. वे कहानी बताते हैं और हमें प्रेरित करते थे. पिता संजय जैन व्यवसायी हैं, जबकि मां वैशाली गृहिणी है.

जैन ने कहा कि आईआरएस देश के आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम करते हैं, जबकि आईएएस विकासात्मक कार्यों का केंद्र बिंदु है, जिसके कारण मुझे आईएएस में रुचि थी और उसमें मुझे सफलता मिली है. जनता के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा. नागपुर में रहते हुए काफी सीखने का मौका मिला और यही पर तैयारी कर सफलता अर्जित की है.

एनएडीटी के 10 से अधिक ट्रेनी हुए सफल
जानकारों ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा में एनएडीसी में प्रिशक्षण ले रहे कम से कम 10 से अधिक छात्र सफल हुए हैं. किसी को आईएएस मिला है, तो किसी को आपीएस. चूंकि विद्यार्थी अभी अपने-अपने घरों में हैं, इसलिए स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.