File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना वायरस भले ही नये-नये रूप में सामने आ रहा है लेकिन अब तक विदर्भ में कोई भी नया मामला सामने नहीं आने से डॉक्टरों सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली है. फिलहाल जिले में 313  एक्टिव केस हैं. इस बीच सिटी के एक मरीज की मौत हो गई. पिछले वर्ष मार्च से लेकर अब तक जिले में मरने वालों का आंकड़ा 10,115 तक पहुंच गया है. इनमें सिटी के 5,891 और ग्रामीण के 2,603 लोगों की जान चली गई. वहीं 1,621 मरीज अन्य जिलों के रहे.

    अब कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है. शुक्रवार को 10 नये पॉजिटिव मिले हैं. पिछले 6 महीने में यह संख्या सबसे कम है. इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 4,92,728 हो गई है. इनमें सिटी के कुल 3,39,880 और ग्रामीण के 1,46,054 लोगों का समावेश रहा है. 24  घंटे के भीतर 6,669 लोगों की जांच की गई.

    जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हो रहा है कि अब वायरस कमजोर होते जा रहा है. साथ ही कोरोना पाबंदियों का भी लाभ मिल रहा है. लेकिन डॉक्टरों ने अगले महीने यानी 15 अगस्त के बाद से एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना व्यक्त की है. यही वजह है कि प्रशासन ने नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील की है.