File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. पेट्रोल-डीजल के बेलगाम दरों के बीच शहर के ऑटो चालकों द्वारा लगातार किराया बढ़ाने की मांग की जा रही है. इसी के तहत विदर्भ ऑटो रिक्शा चालक फेडरेशन के अध्यक्ष विलास भालेकर के नेतृत्व में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी विनोद जाधव को ज्ञापन सौंपा गया.

    उन्हें बताया गया कि शहर में सितंबर 2014 से ऑटो रिक्शा के किराये में वृद्धि नहीं की गई है. उस समय पेट्रोल के दाम 65 रुपये प्रति लीटर थे. आज पेट्रोल के दाम 108 रुपये हो चुकी है. वहीं, वाहन के इंश्योरेंस भी 3,600 रुपये से बढ़ाकर दोगुने से भी ज्यादा 8,200 कर दिया गया है. महंगाई ने हर ओर कदम बढ़ाया है.

    2014 में ऑटो रिक्शा का एक टायर 750 रुपये में आता था जो अब 1,300 रुपये का हो गया है. दूसरी ओर किराये में भी तक सामान्य बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऐसे में शहर के हजारों ऑटो चालकों के लिए जीना दूभर हो गया है. इसलिए फेडरेशन की मांग है कि ऑटो रिक्शा टैरिफ दर में बढ़ोतरी की जाये. इस दौरान भालेकर के अलावा प्रिंस इंगोले, जावेद शेख, रवि सुखदेवे, प्रकाश साखरे, सैय्यद रिजवान आदि की उपस्थिति रही.