Ravindra Thakre

  • कोरोना का खतरा बढ़ा रहे गैरजिम्मेदार

Loading

नागपुर. जिलाधिकारी रविन्द्र ठाकरे ने जिले के ग्रामीण भागों में बिना मास्क लगाकर घूमने वालों व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाने वाले दूकानदारों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस विभाग को दिया है. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि ग्रामीण भागों में कोविड-19 के नियमों का पालन सभी नागरिक जिम्मेदारी करें.

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में ग्रामीण पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से 21.57 लाख रुपये दंड वसूली की है. उन्होंने खुद सहित अपने परिवार व समाज को अपनी हरकतों से खतरे में डालने की हरकत करने वालों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ग्रामीण पुलिस द्वारा अब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों से 4.63 लाख रुपये दंड वसूली की है. ठाकरे ने कहा कि नागरिकों पर दंडात्मक कार्रवाई सबसे अंतिम चारा है, अगर नागरिक जिम्मेदारी समझकर नियमों का पालन करेंगे तो इसकी नौबत नहीं आएगी. जिले में कोरोना की दूसरी लहर को आने से रोकने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है.