Electricity Bill

Loading

नागपुर. कोरोना लाकडाउन के तीन महीनों का एक साथ और बढ़े हुए दर से हजारों रुपये के बिजली बिल नागरिकों को भेजने के खिलाफ अब भाजपा आक्रामक हो गई है. पूर्व चेतावनी के तहत भाजपा ने पूरी सिटी में महावितरण के 32 सब स्टेशनों में बिजली बिल की होली जलाकर महाविकास आघाड़ी सरकार और ऊर्जामंत्री के खिलाफ तीव्र निषेध व्यक्त किया. कोरोना लाककडाउन अवधि के भेजे गए बिलों को दोबारा करेक्ट कर भेजने, हर महीने के 100 यूनिट के हिसाब से 3 महीनों का 300 यूनिट माफ करने की मांग को लेकर उक्त आंदोलन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऊर्जामंत्री नितिन राऊत के छायाचित्र भी जलाकर नाराजी जताई. इस दौरान सभी सब स्टेशनों के सामने बड़ी संख्या में भाजपा के विधायक, पदाधिकारी, नगरसेवक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

नौटंकी छोड़ मानवता दिखाए सरकार
पूर्व नागपुर में विधायक कृष्णा खोपड़े के नेतृत्व में शांतिनगर, वर्धमाननगर, हिवरीनगर, छापरूनगर, चिंतेश्वर, सुभाननगर, गंगाबाई घाट सब स्टेशनों पर बिजली बिल की होली जलाई गई. ठाकरे सरकार, ऊर्जामंत्री मुर्दाबाद के नारे लगे. खोपड़े ने कहा कि सरकार को सारी नौटंकी छोड़कर मानवाता दिखाते हुए कोरोना काल में विषम आर्थिक हालातों से त्रस्त नागरिकों के बिल माफ कर मानवता का परिचय देना चाहिए. ऊर्जामंत्री ने तो 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ करने की बात कही थी लेकिन तिकड़ी सरकार में उनकी चली नहीं और यूटर्न लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार जब बिल कम कर सकती है, एमपी में 50 फीसदी माफ किया जा सकता है तो यहां की सरकार क्यों सो रही है. इस दौरान उपमहापौर मनीषा कोठे, मंडल अध्यक्ष संजय अवचट, प्रमोद पेंडके, नगरसेवक बाल्या बोरकर, चेतना टांक, प्रदीप पोहाणे, धर्मपाल मेश्राम, मनोज चापले, बंटी कुकडे, कांता रारोकर, सरिता कावरे, हरीश दिकोंडवार, राजकुमार सेलोकर, मनिषा अतकरे, अभिरुची राजगिरे, संजय महाजन, मनिषा धावडे, अनिल गेंडरे, दिपक वाडीभस्मे, जयश्री रारोकर, समिता चकोले सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

दक्षिण में किया घेराव
दक्षिण विस क्षेत्र में तुकड़ोजी पुतला चौक में विधायक मोहन मते, मंडल अध्यक्ष देवेन दस्तूरे के नेतृत्व में घेराव किया गया. प्रशांत कामड़ी, परशु ठाकुर, मनीष मेश्राम उपस्थित थे. नागनदी पावर स्टेशन भोला गणेश चौक में नगरसेवक रविंद्र भोयर, सक्करदरा मिरची बाजार में दिव्या धुरडे, बड़ा ताजबाग में मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष पिंटू झलके, मध्य विस क्षेत्र में विधायक विकास कुंभारे, गिरीश व्यास, मंडल अध्यक्ष किशोर पलांदुरकर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. गांधीबाग में दयाशंकर तिवारी, शहीद चौक में दीपराज पार्डीकर, संजय महाजन, नारी चौक सबस्टेशन पर मिलिंद माने के नेतृत्व में बिजली बिल की होली जलाई गई. जरीफटका जिंजर मॉल के पास  नगरसेवक वीरेंद्र कुकरेजा के नेतृत्व में विरोध जताया गया. 

दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
पश्चिम में पूर्व विधायक सुधाकर देशमुख के नेतृत्व में शंकरनगर सब स्टेशन पर संजय बंगाले, रूपा राय, वर्षा ठाकरे, अरुण मोगरकर आदि ने बिजली बिल की होली जलाई. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर सरकार ने जल्द ही न्याय नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. हिल टॉप में परिणीता फुके, सेमनरी हिल्स सब स्टेशन में माया इवनाते, विक्रम ग्वालबंशी, काटोल रोड में भूषण शिंगणे, मानकापुर में मनपा के सत्तापक्ष नेता संदीप जाधव के नेतृत्व में आंदोलन किया गया जिसमें संगिता गिरहे, अमर खोड़े, अनिरुद्ध तिवारी, किशोर वानखेड़े, सांसद विकास महात्मे, रामदास आंबटकर, मुन्ना यादव, दीपक गिरे, बबलू बकसरिया, रवीश देशमुख, संतोष यादव, धर्मा देशमुख उपस्थित थे.