Representational Pic
Representational Pic

Loading

नागपुर. शिक्षण मंडल पुणे द्वारा 10वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित किया गया. पिछले महीने 10वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद कालेजों या दूसरे स्कूलों में नामांकन के लिए छात्रों को मार्कशीट, टीसी आदि कागजातों की जरूरत पड़ती है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी तक छात्रों को स्कूल से जरूरी कागजतों को मुहैया नहीं कराया गया है. इसके मद्देनजर शिक्षण मंडल ने सभी स्कूलों और उनके प्रतिनिधियों से कहा है कि वे अपने जिला व तालुका संकलन केंद्र से 10वीं के रिजल्ट और जरूरी कागजातों को प्राप्त कर सकते है.

हालांकि संबंधित स्कूलों को सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन्स का पालन करते हुए 17 अगस्त की दोपहर 3 बजे से छात्रों को अंक प्रमाणपत्र वितरित करना चाहिए. वहीं छात्रों को किसी विशेष दिन रिजल्ट प्राप्त करने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए. इसके अलावा स्कूल को योजना बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एक ही समय में पैरेंट्स व छात्रों की भीड़ इकट्ठा न हो.