Without Mask, Nagpur

Loading

नागपुर. कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रशासन ने मास्क पहनना अनिवार्य किया है. बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाई गई स्पेशल टीम पर है. लेकिन दोनों टीमों द्वारा अलग-अलग जुर्माना राशि को लेकर करणी सेना ने गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की और यह मुद्दा रखा.

करणी सेना के जिलाध्यक्ष पंजू तोतवानी के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने गृहमंत्री को बताया कि एक ओर जहां मनपा मास्क न पहनने वालों से 500 रु वसूल रही है तो दूसरी ओर पुलिस विभाग जुर्माने के रूप में 200 रु ले रहा है.

करणी सेना इसका विरोध करती है. तोतवानी ने कहा कि पहले ही महमारी के चलते फैली बेरोजगारी से लोगों को जीवनयापन में कठिनाइयां आ रही हैं. ऊपर से मनपा द्वारा 500 रुपये वसूलने के कारण नगरवासी काफी परेशान हैं.

सरकार ने इस विषय पर ध्यान देन चाहिए. इस दौरान तोतवानी के अलावा शहर अध्यक्ष अमोल ठाकरे, हितेश जोशी, महामंत्री देवेश व्यास, प्रिंस मारवाह, उमेश पटेल, नीलेश बोह्पचे, संदीप सावरकर आदि की उपस्थिति रही.