nit, Nagpur

  • कई योजनाओं को पूरा करने का संकल्प

Loading

नागपुर. प्रन्यास को पुनर्जीवित करने के बाद बुधवार को बोर्ड आफ ट्रस्टी की बैठक में पहला बजट पेश किया गया. 606.96 करोड़ के इस बजट में कई योजनाएं पूरी करने का संकल्प जताया गया है. हालांकि प्रन्यास का जनता के साथ भले ही सीधा सम्पर्क न रहता हो, लेकिन उसके अधिकार क्षेत्र में आनेवाले हिस्सों में विकास होने से कुछ हद तक वह भी स्थानीय एजेन्सी के रूप में कार्यरत है. तत्कालीन सरकार की ओर से प्रन्यास बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. किंतु इसे पूरी तरह बर्खास्त नहीं किया गया था, जिससे बर्खास्तगी के कारण लोगों के अटके कई कार्य तथा समस्याएं हल करने के उद्देश्य से अब वर्तमान महाविकास आघाड़ी की सरकार ने प्रन्यास को पुनर्जीवित किया है. हाल ही में प्रन्यास सभापति के रूप में आए सभापति मनोज सूर्यवंशी ने बुधवार को बजट पेश किया.

गुंठेवारी योजना में विकास के लिए 70 करोड़

उल्लेखनीय है कि हाल ही में गुंठेवारी अंतर्गत आने वाले अनधिकृत लेआउट के प्लाट को नियमित करने के लिए नियमितिकरण शुल्क और विकास शुल्क को लेकर मनपा की सभा में प्रस्ताव रखा गया था. प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ही मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने गुंठेवारी का मसला प्रन्यास को वापस देने का फैसला कैबिनेट में होने की जानकारी दी थी. आयुक्त की सूचना को दरकिनार कर मनपा की सभा में शुल्क को लेकर निर्णय लिया गया. अब प्रन्यास के बजट में गुंठेवारी योजना अंतर्गत अनधिकृत लेआउट में मूलभूत सुविधाएं देने के लिए उनसे संबंधित लोगों से प्राप्त निधि में से 70 करोड़ खर्च करने का प्रावधान किया गया. बजट की बैठक में विश्वस्त पिंटू झलके, भूषण शिंगने, राजेन्द्र लांडे, ललित राऊत, लीना उपाध्ये उपस्थित थे. 

इस तरह से होगी आय

पूंजी निवेश : 374.26 करोड़

राजस्व जमा : 133.78 करोड़

अग्रिम व जमा पूंजी : 47.70 करोड़

इस तरह होगा खर्च

पूंजी खर्च : 374.47 करोड़

राजस्व खर्च : 145.34 करोड़

अग्रिम खर्च : 83.07 करोड़