4291 new cases of Kovid-19 in Delhi, 34 patients died
File Photo

  • 1,996 नये पॉजिटिव, 70 की हुईं मौत

Loading

नागपुर. कोरोना की दूसरी लहर की तीव्रता काफी कम हो रही है. शुक्रवार को जिले में दैनिक पॉजिटिव का आंकड़ा 2,000 से भी नीचे आ गया. 1,996 नये संक्रमित मिले जिसमें से 1,132 सिटी के और 851 जिले के ग्रामीण भागों के हैं. करीब दो सप्ताह पहले तक दैनिक पॉजिटिव का आंकड़ा बेहद भयावह स्थिति में था और रोज ही 7 से 8 हजार के बीच संक्रमित मिल रहे थे. अब इसकी तीव्रता काफी कम हो गई और स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन राहत महसूस कर रहा है.

नये पॉजिटिव मिले हैं उन्हें मिलाकर अब कुल पॉजिटिव संख्या 6.61 लाख के करीब हो गई है. जिसमें सिटी के 3.24 लाख और ग्रामीण के 1.35 लाख के करीब लोग शामिल हैं. पॉजिटिव की संख्या तो कम हो रही है लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं देखी जा रही है. शुक्रवार को फिर 70 संक्रमितों की मौत हो गई. इसमें 35 सिटी के और 22 ग्रामीण भागों के हैं. वहीं 13 जिले के बाहर के हैं जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा था.

70 मृतकों को मिलाकर अब तक जिले में इस महामारी की 8,472 नागरिक भेंट चढ़ चुके हैं. मरने वालों में 5,095 सिटी के, 2,151 ग्रामीण भागों के और 1,226 जिले के बाहर के हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अधिक उम्र और जो मरीज देरी से अस्पतालों में भर्ती हुए हैं उनमें संक्रमण गंभीर हालत में पहुंच चुका है. ऐसे ही मरीजों की मौत अधिक हो रही हैं. इसलिए जैसे ही कोरोना का लक्षण नजर आए तो तत्काल अपने डॉक्टर से सलाह लेकर उपचार शुरू करना चाहिए.

4,965 हुए स्वस्थ

शुक्रवार को जहां जिले में 1,996 नये संक्रमित मिले है उससे कहीं अधिक 4,965 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं. इन्हें मिलाकर अब तक स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 4.13 लाख से ऊपर हो गया है. शुक्रवार को जितने मरीज स्वस्थ हुए हैं उनमें 2,486 सिटी के और 2,479 ग्रामीण भागों के हैं. रोजाना मिलने वाले नये पॉजिटिव से अब दोगुने स्वस्थ हो रहे हैं जिसके चलते रिकवरी रेट अब 89.68 प्रतिशत पर पहुंच गया है. जिले में फिलहाल 39,056 एक्टिव केस है जिसमें से 18,759 सिटी और 20,297 ग्रामीण भागों के हैं. पहली बार ऐसा भी हो रहा है जब सिटी से अधिक ग्रामीण भागों में कोरोना के मरीज हो गए. इनमें से 31,022 होम क्वारंटाइन होकर अपना उपचार करवा रहे हैं. वहीं 8,034 मरीज विविध अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं.

नियम पालन से मिलेगी मुक्ति

प्रशासन ने लॉकडाउन को 1 जून तक बढ़ा दिया है. अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन का ही परिणाम है कि जिले व सिटी में गंभीर हालातों पर काबू पाने में सफलता मिल रही है. आगामी 15 दिन नागरिक जिम्मेदारी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने में साथ देते हैं तो इस संकट से मुक्ति भी मिल सकती है. इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. हालांकि अभी भी सुबह 11 बजे तक सड़कों पर सब्जी बाजार सज रहे हैं जहां लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के खरीदी कर रहे हैं. कुछ कपड़े, हार्डवेयर, होजियरी व अन्य दूकानदार चोरी छिपे ग्राहकों को दूकान के भीतर घुसाकर माल बेच रहे हैं. राशन, किराना, मेडिकल, पैथोलॉजी, बैंकों के सामने बिना सोशल डिस्टेंसिंग के भीड़ की जा रही है. इस लापरवाही से बचा गया तो आने वाली कोरोना की तीसरी लहर के कहर से काफी हद तक बचा जा सकेगा.