File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. एनबीई ने 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट पीजी) 2021 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं. देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते बोर्ड ने इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए वेबसाइट natboard.edu.in पर दिशानिर्देश जारी किए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है. इस परीक्षा के लिए शहर में 10 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे जिसकी तैयारी स्थानीय स्तर पर चल रही है.

    गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षार्थी के लिए प्रवेश पत्र के साथ ही एक कोविड ई-पास भी जारी किया है. केंद्रों पर रिपोटिंग अलग-अलग समय पर होगी. परीक्षा केंद्र में पानी की बोतल, दस्ताने आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को एक सेफ्टी किट दी जाएगी. इसमें फेस शील्ड, सैनिटाइजर पाउच होंगे.