fraud
Representative Photo

  • पचा गया ग्राहक के किश्त की रकम

Loading

नागपुर. कामठी के मातोश्री मोटर्स शोरूम के संचालक ने ग्राहक के साथ धोखाधड़ी की. ग्राहक से वाहन की किश्तें तो लेता रहा लेकिन फाइनेन्स कंपनी में जमा नहीं करवाई. ओल्ड कामठी पुलिस ने हिरदासनगर, कामठी निवासी नीरज संजीव दमके (37) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपी येरखेड़ा कामठी निवासी प्रकाश रामभाउ पाहुणे (43) बताया गया.

प्रकाश कामठी में पुलिस लाइन के पास मातोश्री मोटर्स नामक शोरूम चलाता है. 4 अगस्त 2017 को नीरज ने प्रकाश के शोरूम से दुपहिया वाहन खरीदा. 18,700 रुपये डाउन पेमेंट दिया. प्रकाश ने बाकी रकम फाइनेन्स करवाने का झांसा दिया. 31 जुलाई 2019 तक प्रकाश ने नीरज से किश्त के तौर पर प्रति माह 1913 रुपये लिए.

यह रकम प्रकाश ने फाइनेन्स कंपनी को नहीं दी. कुछ 85,596 रुपये पचा गया. फाइनेन्स कंपनी से पैसे नहीं भरे जाने की जानकारी मिलने के बाद नीरज ने जांच पड़ताल की. बताया जाता है कि प्रकाश ने इसी तरह और भी ग्राहकों को चूना लगाया है. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.