Ganesh Tekdi, Nagpur
File

  • साईं मंदिर में भी छाया सन्नाटा

Loading

नागपुर. एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन जैसी स्थिति बन रही है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक के निर्देश के बाद टेकड़ी मंदिर में रात 8 बजे के बाद भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया. वहीं वर्धा रोड स्थित साईं मंदिर में भी सन्नाटा था. टेकड़ी गणेश मंदिर संस्थान के अध्यक्ष लकीचंद ढोबले ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही मंदिर में प्रवेश को लेकर सख्ती शुरू कर दी गई थी. हम नियमों को पूरा पालन करेंगे. प्रतिदिन रात 8 बजे के बाद भक्तों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं सरकार के अगले निर्देश तक मंदिर परिसर में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जायेगा.

नहीं दिखे साईं भक्त

रविवार का दिन होने के बावजूद साईं मंदिर में भक्त नदारद रहे. आमतौर पर छुट्टी का दिन होने पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने के लिए साईं मंदिर पहुंचते हैं लेकिन शाम 7 बजे जैसे ही सीएम ठाकरे ने धार्मिक आयोजनों पर रोक के निर्देश दिए, लोगों ने मंदिर परिसर जाने की योजना रोक दी. ऐसे में छुट्टी का दिन होने के बावजूद शाम से ही साईं मंदिर में भी सन्नाटा छाया रहा. लगभग ऐसा ही हाल शहर के अन्य मंदिरों में भी दिखा. कई मंदिरों ने शाम की आरती से पहले ही गेट पर ताले लगा दिये और दर्शन को पहुंच रहे भक्तों से घर लौटने की अपील की जाती रही.