Number of infected reached 9,849 in Madhya Pradesh, 420 people died
Representational Pic

Loading

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 1,166 तक पहुंच गयी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार शुक्रवार रात 15 लोगों की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई।

विज्ञप्ति के अनुसार जिले में अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 1,166 मामले सामने आए हैं जिनमें से 763 मामले मालेगांव से हैं। नासिक शहर में 179 और जिले के अन्य हिस्सों में संक्रमण के 168 मामले पाए गए हैं। इसके अलावा जिले के बाहर से आए 56 संक्रमित मरीजों का भी इलाज यहां के अस्पतालों में किया जा रहा है। जिले में संक्रमण से अब तक कुल 61 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 48 मरीज मालेगांव के थे जबकि आठ नासिक शहर और तीन जिले के अन्य हिस्सों के थे। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कुल 786 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। (एजेंसी)