Distribution of fertilizers and seeds on farms, attempts to stop congestion at agricultural centers
Representative Photo

Loading

किसान व संगठनों का विरोध !

नाशिक. केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने देश के पंजीकृत व उपयोग में आ रहे 26 कीटनाशकों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की गई है. सरकार के इस निर्णय का कुछ संगठन व किसानों के माध्यम से विरोध होने की संभावना है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 12 कीटनाशक, 8 बुरशीनाशक व 7 तणनाशक इसमें शामिल हैं. इस पाबंदी के निर्णय पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 45 दिनों का समय दिया गया है. इस कीटनाशक पर विदेशों में कई जगहों पर पाबंदी लगाई गई है. पाबंदी के कारणों का कृषि मंत्रालय ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. 

इसलिए पाबंदी की सिफारिश

जिस 27 प्रकार के कीटनाशकों पर पाबंदी लगाने की सिफारिश की गई है उसका मानवी स्वास्थ्य सहित पर्यावरण, जलचर, पंच्छी, मधमाशी आदि जैविक श्रृंखला पर होने वाले परिणाम व इस घटकों को होने वाले खतरों का अभ्यास कर इस पाबंदी की सिफारिश की गई है.