दिवाली होगी मीठी, अंत्योदय कार्ड धारकों को 3 माह मिलेगी चीनी

  • 4623 क्विंटल चीनी की होगी आपूर्ति
  • 1.75 लाख जिले में कार्ड धारक

Loading

नाशिक. नाशिक जिले में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों (Antyodaya card holders) की दिवाली भी इस साल मीठी होने वाली है. जिले के कुल 1.75 लाख कार्ड धारकों को अक्टूबर, नवम्बर और दिसंबर महीनों में चीनी (sugar) का वितरण किया जाएगा. इस योजना से कार्ड धारकों के लिये जिले में 4623 क्विंटल चीनी के वितरण को मंजूरी दी गई है. कोरोना के संकट के दिनें में आपूर्ति विभाग की ओर से कार्ड धारकों को बड़ी सुविधा मिली है.

कोरोना काल में लोगों को मिला मुफ्त अनाज

 कार्ड पर नियमित अनाज और गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त अनाज का लाभ भी जिले के कार्ड धारकों को मिला. अब अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को चीनी की आपूर्ति की जाएगी. सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अंतर्गत जिले के अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिये अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, इन 3 महीनों के लिये नियमित नियतन मंजूर किया गया है. बीपीएल अं‍त्योदय योजना में कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड पर एक किलो चीनी दी जाएगी. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, इन 3 माह के लिये 4623 क्विंटल चीनी प्रशासन को प्राप्त हुई है. इस चीनी को सभी राशन दुकानों के माध्यम से वितरित किया जाएगा.

चीनी की आपूर्ति का आह्वान

हर तहसील के लिये प्राप्त हुई चीनी की आपूर्ति करने का आह्वान आपूर्ति विभाग ने किया है. बागलाण 390, चांदवड 199, दिंडोरी 319, देवला 147, धान्य वितरण अधिकारी नाशिक 254, धान्य वितरण अधिकारी मालेगांव 388, इगतपुरी 250, कलवण 215, मालेगांव 350, नाशिक 246, निफाड 220.50, नांदगांव 100, मनमाड 86, पेठ 305, सिन्नर 236, सुरगाणा 392.50, त्र्यंबकेश्वर 225, येवला 300 क्विंटल. इस प्रकार नाशिक जिले के लिये कुल 4623 क्विंटल चीनी का नियतन मंजूर किया गया है.

सरकारी दुकान से लें चीनी

अंत्योदय कार्ड धारकों को 3 माह के लिये चीनी का वितरण किया जाएगा. हर तहसील के हिसाब से मंजूर चीनी सस्ते अनाज  दुकानों में पहुंचाई जा रही है. अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को राशन दुकानों में जाकर चीनी लेनी होगी.

-अरविंद नरसीकर, जिला आपूर्ति अधिकारी