Dr. Kshatriya becomes President of Nationalist Congress Party Doctors Cell

    Loading

    येवला. येवला शहर (Yeola City) में सामाजिक प्रतिबद्धता बनाए रखने वाले डॉ. चंद्रशेखर क्षत्रिय (Dr. Chandrashekhar Kshatriya) को राष्ट्रवादी डॉक्टर्स सेल का अध्यक्ष (President of the Nationalist Doctors Cell) नियुक्त किया गया है। कल नाशिक में पालक मंत्री छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने उन्हें इस पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। येवला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गढ़ है और उन्होंने हमेशा डॉक्टर सेल के माध्यम से इसमें योगदान दिया है।

    पिछले कई वर्षों से, डॉ. क्षत्रिय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भुजबल के कट्टर समर्थक के रूप में काम कर रहे हैं और उन्हें एक बार फिर से डॉक्टर्स सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हुए गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अलग-अलग नि:शुल्क शिविरों का आयोजन डॉ. क्षत्रीय ने किया है। कोरोना काल में भुजबल के निर्देशानुसार वह प्रतिदिन यहां के ग्रामीण अस्पताल में जाकर मरीजों की नि:शुल्क जांच करते थे। वह हमेशा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इसके चलते चिकित्सक सेल के जिलाध्यक्ष डॉ. योगेश गोसावी ने फिर से क्षत्रिय को जिम्मेदारी सौंपी है।

    डॉ. चंद्रशेखर क्षत्रिय को नाशिक में भुजबल फॉर्म पर पालक मंत्री छगन भुजबल द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इस मुलाकात में जिला अध्यक्ष रवींद्र पगार, तहसील के अध्यक्ष साहबराव मढवई, प्रेरणा बलकवड़े, डॉ. संजय जाधव, डॉ. राहुल बोराले और अन्य उपस्थित थे। वरिष्ठ नेता अरुण थोराट, शहर अध्यक्ष दीपक लोणारी, नगरसेवक प्रवीण बनकर, समूह के नेता मोहन शेलार, विधानसभा अध्यक्ष वसंत पवार, सचिन सोनवणे, सुभाष गांगुर्डे, भूषण शिंकर, योगेश सोनवणे और अन्य ने उन्हें नियुक्ति मिलने पर बधाई दी।