शिरपुर पैटर्न पुनर्भरण बांध का उद्धाटन

Loading

  • अमरीश पटेल की दूरदर्शिता से हुई जल क्रांति: भूपेश पटेल
  • तोंदे  शिरपुर पैटर्न के 243वें बांध का भूमिपूजन

धुलिया. जल क्रांति सम्राट पूर्व मंत्री अमरीश भाई पटेल की संकल्पना पर आधारित हरित शिरपुर जल बांध का उद्घाटन किया गया. साथ ही विधायक काशीराम पावरा, उप नगराध्यक्ष भूपेश पटेल नगरसेवक तपनभाई पटेल की उपस्थिति में 3 बांधों का भूमिपूजन किया गया.

धुलिया जिला परिषद  सिंचाई विभाग के तहत शिरपुर पैटर्न पुनर्भरण बांध का भूमिपूजन शिरपुर तहसील क्षेत्र के तोंदे ग्राम समीपवर्ती इलाके में किया गया. नाले पर बनने वाले तहसील के 243वें जलबांध के भूमिपूजन के समय कोरोना महामारी का ख्याल रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. तहसील में सिंचाई का क्षेत्र बढ़ाना और किसानों की समृद्धि के लिए पूर्व मंत्री अमरीश पटेल के मार्गदर्शन में पिछले 10-12 वर्षों से शिरपुर पैटर्न जलबांध का निर्माण हो रहा है. जिसका अच्छा लाभ तहसील के किसानों को हो रहा है.

किसानों का जीवन स्तर उठाने करेंगे प्रयास

अब तक कुल 240 बांधों का निर्माण सफलतापूर्वक हो चुका है. जलक्रांति की ओर शिरपुर तहसील के बढ़ते कदम भविष्य में जरूर रंग लायेंगे. इस तरह का वक्तव्य उपनगराध्यक्ष भूपेशभाई पटेल ने किया. उन्होंने अमरीश पटेल की दूरदर्शिता की काफी तारीफ की. उन्होंने किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा करने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. विधायक काशीराम पावरा ने कहा कि पूर्व मंत्री अमरीश पटेल और नगराध्यक्ष भूपेशभाई पटेल के अथक प्रयासों से शिरपुर तालुका में शिरपुर पैटर्न का काम किसानों की भलाई के लिए सफलतापूर्वक शुरू है. विभिन्न क्षेत्रों में पटेल परिवार का योगदान अमूल्य और अतुलनीय है. सभी किसानों की प्रगति के लिए अमरीशभाई के मार्गदर्शन में प्रयास किए जा रहे हैं. जलक्रांति लाने क्षेत्र में शिरपुर पैटर्न के तहत बांध भी बनाए जा रहे हैं.

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर  विधायक काशीराम पावरा, प्रियदर्शिनी सहकारी सूतगिरणी चेयरमैन भूपेशभाई पटेल, नगरसेवक तपनभाई पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष के. डी. पाटील, जिला परिषद सदस्या बेबीबाई पावरा, कुटवाल पावरा,शिरपुर शेतकरी शक्कर कारखाना संचालक जयवंत पाडवी, पूर्व पंचायत समिति उपसभापति संजय पाटील, तोंदे सरपंच संतोष अहिरे, अनिल गुजर तोंदे, शिरपुर पीपल्स बैंक संचालक संजय चौधरी, लघुसिंचाई विभाग उपविभागीय सिंचाई अधिकारी हितेश भाटूरकर, शिरपुर पैटर्न अधिकारी, कर्मचारी, ज्येष्ठ व्यक्ति शिवाजी पाटील, तंटामुक्ति अध्यक्ष देविदास श्रीराव, राजेंद्र कोली, संतोष जाधव, संतोष परदेशी हिसाले, पूर्व उपनगराध्यक्ष वासुदेव देवरे, संतोष माली, विनायक कोली, आदि पदाधिकारी, किसान उपस्थित मौजूद थे.