कलवाड़ी परिसर में फिर आया तेंदुआ

Loading

मालेगांव. तहसील के कलवाड़ी परिसर में तेंदुआ ने एक बार फिर से पालतू पशुओं को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. विगत दो दिनों में किसानों के 20 पशुओं को तेंदुआ ने अपना भोजन बनाया है, जिसमें एक बछड़ा और 19 भेड़ शामिल है. कलवाडी, दापुरे परिसर के किसान इस घटना से भयभीत हो गए हैं. विगत महीने कलवाड़ी में एक तेंदुए ने उधम मचाया था. 

इस दौरान उसने 20 से 25 पालतू पशुओं को अपना शिकार बनाया था. आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में वह कैद हो गया था. कुछ दिनों तक किसानों को राहत मिली, लेकिन उनकी खुशी अधिक दिनों तक नहीं रही. विगत 2 दिनों से कलवाड़ी गांव के समीप दापुरे व साकुर मार्ग पर तेंदुए के हमले में चार पशुओं की मौत हो गई. गुरुवार की सुबह कलवाडी के विकास नानाभाऊ देसले सुबह के दौरान खेती में पहुंचे. इस दौरान गाय का बछड़ा मृत अवस्था में मिला.