विधायक दिलीप बोरसे ने किया मक्का खरीद और बिक्री का उद्घाटन

Loading

सटाणा. बागलन के विधायक दिलीप बोरसे ने राज्य सरकार की ओर से एमएसपी के तहत मक्का की बिक्री और खरीद का उद्घाटन सटाणा दक्षिण भाग विभिन्न कार्यकारी सहकारी सेवा सोसायटी के तहत राज्य भंडारण निगम के परिसर में किया. राज्य सरकार के विपणन सत्र की ओर से न्यूनतम बुनियादी मूल्य खरीद के तहत सटाणा दक्षिण भाग सोसाइटी के माध्यम से मक्का खरीद केंद्र शुरू किया गया है.

2020-21 रबी सीजन के लिए बुनियादी रेट 1850 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.  इसके लिए किसानों को सटाणा सोसायटी कार्यालय में भूमि अभिलेख, आधार कार्ड, बैंक पासबुक प्रदान करना आवश्यक है. संगठन के अध्यक्ष मनोहर देवरे ने बताया कि मक्का की खरीद की सीमा 17.50 क्विंटल प्रति एकड़ होगी.

मका खरीदी शुभारंभ के प्रसंग पर तहसीलदार जितेंद्र इंगले-पाटिल,  सहाय्यक निबंधक महेश भंडागे, पणन के इंगले वा. चेयरमैन द्वारकाबाई सोनवणे, कृउबा के उपसभापति प्रकाश देवरे, संचालक नरेंद्र अहिरे, श्रीधर कोठावदे, मुन्ना सूर्यवंशी, सचिव भास्कर तांबे, दक्षिण सोसायटी के संचालक दौलत सोनवणे, राजेंद्र सोनवणे, राहुल सोनवणे, दोधा मोरे, पांडूरंग सोनवणे, राजेंद्र गायकवाड़, भिका सोनवणे, आप्पा नंदाले, अजंनाबाई सोनवणे, शरद सोनवणे, अरुण सोनवणे, सचिव सुनिल देवरे, प्रदिप सोनवणे, गौरव सोनवणे आदि उपस्थित थे.