Corona Death
PTI Photo

    Loading

    लासलगांव. नाशिक (Nashik) के निफाड़ तहसील (Nifad Tehsil) में कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ रहा है। अप्रैल में में मरीजों की संख्या साढ़े सात हजार से अधिक हुई, इसमें मरने (Deaths) वालों की संख्या भी अधिक होने से स्वास्थ्य विभाग सहित आम नागरिकों की चिंता बढ़ गई है। नाशिक के बाद निफाड़ तहसील में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिलने से तहसील हॉटस्पॉट (Hotspot) बन गई है।  

    विगत वर्ष की तुलना में अकेले अप्रैल में 7 हजार 600 ग्रामीण कोरोना से संक्रमित हुए।  इसके बाद यह संख्या 15 हजार 228 पर पहुंची। इलाज के दौरान 263 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई। तहसील में अब तक 416 मरीजों की मौत हुई है, जिसे ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सरकार के नियमों पालन करने की अपील की है।  

     संक्रमित बढ़े फिर भी लापरवाही जारी

    सरकार ने कोरोना संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। इसके बावजूद नागरिक समानों की खरीदारी करने के लिए बाजारों में भीड़ कर रहे हैं।