आनलाइन पाठ्यक्रम से अभिभावक परेशान

Loading

गरीब परिजन कहां से लाएं स्मार्ट मोबाइल

नाशिक. विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो इसलिए स्कूल द्वारा आन लाइन पाठ्यक्रम शुरू करने से अभिभावक परेशान हो गए हैं. क्योंकि छात्रों से विविध असाइनमेंट और हस्तकला के उपक्रम पूर्ण करना उनके लिए असंभव हो रहा है. बता दें कि कोरोना की पार्श्वभूमि पर स्कूल मार्च माह में ही बंद किए गए. इसके चलते छात्रों की परीक्षा रद्द की गई. आगामी शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत कब होगी? इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.

इसलिए आन लाइन माध्यम से पाठ्यक्रम पूर्ण करने का प्रयास स्कूल प्रशासन ने शुरू किया है. धीरे-धीरे समस्या सामने आ रही है. जिन घरों में दो विद्यार्थी हैं उन्हें दो स्मार्ट फोन उपलब्ध कराना असंभव है. साथ ही छात्रों से विविध असाइनमेंट और हस्तकला के उपक्रम पूर्ण करना उनके लिए असंभव हो रहा है. स्कूल द्वारा लगातार अभिभावकों के मोबाइल पर विविध असाइनमेंट और हस्तकला के उपक्रम पूर्ण करने के लिए मैसेज आ रहे हैं. परिणामस्वरूप अभिभावक आन लाइन पाठ्यक्रम से परेशान हो गए हैं.