Image: Google
Image: Google

  • 9 दिनों में मिले 3 करोड़ 10 लाख रुपए

Loading

शिर्डी. राज्य सरकार के आदेश से श्री साईं बाबा का समाधि मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. 16 नवंबर से 24 नवंबर 2020 के बीच, लगभग 48 हजार 224 साईं भक्तों ने श्री दर्शन का लाभ उठाया. केवल 9 दिनों में संगठन को 3 करोड़ 9 लाख 83 हजार 148 रुपये का दान मिला है. कोरोना वायरस (कोविड 19) वर्तमान में बढ़ रहा है. पिछली लहर में सरकार ने एहतियात के तौर पर 23 मार्च से देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया था. 

16 से उमड़ रही भक्तों की भीड़

राज्य सरकार के आदेश से श्री साई बाबा का समाधि मंदिर 16 नवंबर से भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया है. इसमें समय आधार, जनसंपर्क कार्यालय और ऑनलाइन सेवाएं शामिल हैं और 61 लाख 04 हजार 600 रुपये ऑनलाइन भुगतान और दर्शन/दर्शन पास के माध्यम से प्राप्त किए गए हैं. साथ ही इस अवधि के दौरान श्री साई प्रसादालय में लगभग 80,000 साईं भक्तों ने प्रसाद का लाभ उठाया. साथ ही, 16 नवंबर से 24 नवंबर 2020 की अवधि के दौरान, 03 करोड़ 09 लाख 83 हजार 148 रुपये का कुल दान नकद में संस्थान को प्राप्त हुआ है. 

64,500 ग्राम सोना दान में मिला

इसमें से दक्षिणापथी में 01 करोड़ 52 लाख 57 हजार 102 रुपये, दान काउंटर 33 लाख 06 हजार 632 रुपये, डेबिट -क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन, डीडी दान, मनीऑर्डर आदि, 01 करोड़ 22 लाख 50 हजार 822 रुपये और 06 देशों की विदेशी मुद्राओं में लगभग 01 लाख 68 हजार 592 रुपये हैं. दूसरी ओर संस्थान को 64,500 ग्राम सोना और 3801,300 ग्राम चांदी का दान किया गया है.