देवलाली कैम्प के बाजार शुरू करें

Loading

गोडसे के नेतृत्व में की मुलाकात

देवलाली कैम्प. देवलाली कैम्प परिसर में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही छावनी परिषद प्रशासन ने 25 जून से 9 जुलाई तक 15 दिनों के लिए शहर में लॉक डाउन किया है, लेकिन व्यापारी व दुकानों में कार्य करने वाले नागरिकों का हो रहे नुकसान को ध्यान में रखकर तत्काल बाजार शुरू करने की मांग को लेकर देवलाली कैम्प के व्यापारियों के शिष्टमंडल ने सांसद हेमंत गोडसे के नेतृत्व में कैन्टोन्मेंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार से मुलाकात की.

इस दौरान सीईओ अजय कुमार ने इस मामले में जल्दी ही निर्णय लेकर बाजार शुरू करने का आश्वासन देते हुए कहा, व्यापारियों को सरकारी नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा. अगर सब मिलकर महामारी का मुकाबला करेंगे तो ही इसमें सफल होंगे. इस दौरान व्यापारी मिलिंद कुंवर, वरिष्ठ नगरसेवक बाबुराव मोजाड, सुरेश कदम, संजय गोडसे, जगदीश गोडसे, अजीज शेख, राजू नागदेव, मिलिंद कुंवर, दिपू केवलानी, रोहित नानेगावकर, निलेश गायकवाड़, रवि नागरे, सुमित वाधवा, नवीन चावला, संजय हांबोडे, दीपक कुकरजा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे.