धुलगांव एरंडगांव रस्ते पर गढ्ढों का साम्राज्य

Loading

पाटोदा. धुलगांव से एरंडगांव फाटा इस रास्ते की दुरावस्था होने से इस रास्ते की तुरंत मरम्मत की जाए, ऐसी मांग गांव वासियों ने की है. खराब रास्ते के कारण यहां यातायात कठिन हो गया है, जिससे विकास कामों में भी अड़चनें आ रही हैं. इस पूरे रास्ते पर 4 से 5 फीट चौड़े और गहरे के सैकड़ों गढ्ढे हो गए हैं.

रास्ते की गढ्ढों के कारण छलनी बन गई है. इस रास्ते पर पैदल भी नहीं चला जा सकता. एरंडगांव फाटा से नाशिक औरंगाबाद महामार्ग जाते हुए किसानों को अपना खेती का सामान बेचने के लिए मंडी जाते समय इसी मार्ग का उपयोग करना पड़ता है. गढ्ढों के कारण इस मार्ग पर हमेशा छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे वाहनों का बड़ा नुकसान होता है और कई लोग घायल हो जाते हैं.