ट्रक घाटी में गिरा, 1 की मौत, 2 घायल

Loading

इगतपुरी. नाशिक-मुंबई महामार्ग के कसारा घाटी में चालक से अनियंत्रित होकर ट्रक गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना रात 8 बजे के आसपास हुई. घटना के दौरान मुंबई से नाशिक की ओर जाने वाला ट्रक (क्र.एम.एच.-15/इ.जी.- 5922) घाटी की चढ़ाई चढ़ रहा था. इस बीच ट्रक चालक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा. 

इस दौरान ट्रक में चालक सहित तीन लोग सवार थे. दुर्घटना कि जानकारी मिलने के बाद महामार्ग पुलिस मौके पर पहुंची. आपदा व्यवस्थापन टीम से संपर्क किया. इसके बाद शाम धुमाल, मनोज मोरे, दत्ता वाताडे, अक्षय राठौड, महेंद्र माने, विनोद आयरे, प्रसाद दोरे, लक्ष्मण वाघ, बालू मागे, स्वप्निल कलंत्री, निनाद तावडे घटनास्थल पर पहुंचे. जिन्होंने राहत कार्य शुरू किया. 

घायलों का इलाज किया जा रहा

कसारा पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक माली, पुलिस कर्मी उमेश चौधरी, महामार्ग पुलिस घोटी टैप के पीएसआय सागर डगले को साथ में लेकर खाई में पहुंचे. जिन्होंने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसे पिपंलगांव नाशिक निवासी ट्रक चालक भाऊसाहब भदादे, नाशिक निवासी राहुल कुलकर्णी, नवी मुंबई के नेरूल निवासी भागवत पाठक को बाहर निकाला. इलाज के लिए उन्हें तत्काल इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. राहुल कुलकर्णी की स्थिति खराब होने के कारण उन्हें नाशिक रवाना किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. अन्य दो घायलों का इलाज किया जा रहा है. मामले की जांच कसारा पुलिस कर रही है.

आपदा व्यवस्थापन टीम के सदस्य घायल

इस दरमियान जान की परवाह किए बगैर पथक के 15 लोग पुलिस कर्मियों को साथ में लेकर खाई में उतरे थे. इस दौरान घायलों को ऊपर लाते समय दल के 3 सदस्य पत्थरों से घाव लगने के कारण घायल हो गए.