नृत्य गोपालदास के साथ ट्रस्ट के सदस्यों ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली: राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरुवार कोप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर जाकर मुलाक़ात की. ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपालदास, महासचिव चंपत

Loading

नई दिल्ली: राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट के सदस्यों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर जाकर मुलाक़ात की. ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपालदास, महासचिव चंपत राय  के साथ सभी सदस्य उपस्तिथ थे. मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को  आयोध्या आने का न्योता भी दिया. 

 
पढ़े यह भी:योगी और मोदी के कार्यकाल में ही पूरा होगा मंदिर निर्माण:  नृत्य गोपालदास
इसके पहले कल यानि बुधवार को ट्रस्ट की पहली बैठक का आयोजन किया गया था. के. परासरण की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल नौ प्रस्ताव पास किया गया था. बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए कई घोषणा भी की गई. इस बैठक में नृत्य गोपालदास को ट्रस्ट का प्रमुख प्रबंधक बनाया गया. वहीँ विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव बनाया गया. प्रधानमंत्री के पूर्व प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा को भवन निर्माण समिति का प्रमुख घोषित किया गया.