यही दुनिया की रीत किसी का दिल चोरी तो किसी की जीत

Loading

पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज (Nishanebaaz), अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प(Donald trump) का आरोप है कि उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के जो बाइडेन(Joe biden) ने उनकी जीत चुरा ली है. इस पर आपकी क्या राय है?’’ हमने कहा, ‘‘असावधान व लापरवाह लोगों के यहां चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं है. ट्रम्प को फिजूल की बकवास करने की बजाय अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए और व्हाइट हाउस छोड़कर अपने ट्रम्प टावर में जाकर रहने की तैयारी में लग जाना चाहिए. इतनी बेशर्मी नहीं दिखानी चाहिए कि 20 जनवरी के बाद उन्हें व्हाइट हाउस से सिक्योरिटी वाले धक्का देकर बाहर निकालें.’’

पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, ट्रम्प के उस आरोप के बारे में आपने कोई टिप्पणी नहीं की कि उनकी जीत चुरा ली गई!’’ हमने कहा, ‘‘लोगों का धन चोरी चला जाता है, वाहन चुरा लिया जाता है, गाय-भैंस चोरी हो जाती है. स्कूल में शरारती लड़के अपने सहपाठी की पेन या किताब चुरा लेते हैं. इसके अलावा प्रेमी अपनी प्रेमिका का दिल चुरा लेता है तब वह गाने लगती है- चुरा लिया है तुमने जो दिल तो, नजर नहीं चुराना सनम, बदल के मेरी तुम जिंदगानी, कहीं बदल ना जाना सनम! इसी तरह हीरो भी हीरोइन के लिए गाता है- चुरा के दिल मेरा, गोरिया चली!’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, यह चोर-सिपाही वाला बच्चों का खेल नहीं है. ट्रम्प का रुदन गीत सुनिए. वे कहते हैं कि बाइडेन ने उनकी जीत इस तरह चुरा ली जैसे कि कोई मुंह का कौर छीन ले. मुंबइया भाषा में बाइडेन को ‘बीडू’ कह सकते हैं.

अभिनेता जैकी श्राफ ‘बीडू’ शब्द का काफी इस्तेमाल करते हैं.’’ हमने कहा, ‘‘अपने यहां चोरी को 64 कलाओं में से एक माना गया है. भगवान कृष्ण को माखनचोर कहा जाता है. वे वृंदावन की गोपियों के चितचोर भी कहलाए. फिल्मी गीतों में चोरी शब्द को लेकर कितने ही गीत लिखे गए जैसे- तेरे नैनों ने चोरी किया मेरा छोटा सा जिया परदेसिया. नींद चुराई मेरी, चैन चुराया मेरा, किसने ओ सनम… तूने! चोरी-चोरी जो तुमसे मिले तो लोग क्या कहेंगे! राजकपूर-नरगिस की पुरानी फिल्म चोरी-चोरी थी. बाद में सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा की फिल्म बनी- चोरी-चोरी, चुपके-चुपके!’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, जब ट्रम्प ने मान लिया कि उनकी जीत चुरा ली गई है तो फिर उनके पास रह क्या गया? वे अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका के साथ व्हाइट हाउस को अलविदा कहने की तैयारी कर लें. अब वहां उनका कोई हक नहीं रह गया.’’